घरेलू कलह के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दरगपुर में शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे घरेलू कलह के चलते 26 वर्षीय सोनी पत्नी अवनीश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दरगपुर में शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे घरेलू कलह के चलते 26 वर्षीय सोनी पत्नी अवनीश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेज दियामृतका का मायका नंगला विष्णु थाना लाइनपार क्षेत्र में बताया गया है।

सोनी की शादी को लगभग चार वर्ष हुए थे और उसके दो छोटे पुत्र भी हैं। प्रारंभिक तौर पर पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनी का अपने पति अवनीश, जो एक कारखाने में कार्यरत है, से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार