अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोथरा रोड पर नगला सेंधा के पास अपने घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोथरा रोड पर नगला सेंधा के पास अपने घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक चालक रिंकू पुत्र जयवीर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चंदीकारा थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बुधवार शाम 7 बजे के करीब अपाचे बाइक से अपने घर जा रहा था।  

वह सोथरा रोड पर नगला सेंधा के पास पहुंचा,  तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।  जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और बाइक छतग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज लेकर आई।जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेज दिया है। गुरुवार शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

संबंधित समाचार