रंजिश के चलते विपक्षी को फंसाने के लिए खुद के अपहरण की दी झूठी सूचना, दो गिरफ्तार भू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना अरांव पुलिस ने एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले दो अभियुक्तों—कुंवरपाल पुत्र भजनलाल एवं रमाकांत उर्फ रामू पुत्र निरोत्तम सिंहको गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी।

दिनांक 22 नवंबर 2025 को एक महिला ने थाना अरांव में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी बेटी को केदार व अजय देव पुत्रगण राजपूत, निवासी नगला हरी, 17 नवंबर को स्कूल जाते समय बहाने से उठाकर ले गए और 22 नवंबर को मक्खनपुर में छोड़कर चले गए। इस आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।लेकिन विवेचना ने कहानी की असलियत खोलकर रख दी

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसके पिता कुंवरपाल और साथी रमाकांत ने ही उसे अपनी बहन के घर खेरा गणेशपुर, थाना मटसैना, फिरोजाबाद छोड़ दिया था। दोनों ने अपनी बेटी को सिखा-पढ़ाकर मक्खनपुर थाने के पास छोड़ा और कहा कि जाकर झूठा बयान देना कि अजय उर्फ रश्मि और केदार ने अपहरण किया था।मकसद साफ था—पुरानी रंजिश में विपक्षियों को फंसाना

मक्खनपुर से सूचना मिलते ही दोनों अभियुक्त बेटी को अरांव थाने लेकर आए और अपहरण का झूठा षड्यंत्र रच दिया।परंतु पुलिस की सघन जांच, साक्ष्यों तथा बयान के मेल न खाने पर पूरा मामला उजागर हो गया। इसके बाद मुकदमे में धारा 232/61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और षड्यंत्र में शामिल दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Read More संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग

संबंधित समाचार