सड़क हादसे ने ली एक ओर बुजुर्ग महिला की जान, परिवार में छाया मातम
रविवार सुबह गागन तिराहे के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। रविवार सुबह गागन तिराहे के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग भी सन्न रह गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह अपनी पत्नी विद्या देवी उम्र 65 वर्ष के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने बेटे के घर काशीराम से वापस अपने घर महमदपुर माफी लौट रहे थे। गागन तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी कई फीट तक सड़क पर घिसटती चली गई।
इस दौरान विद्या देवी सड़क पर गिर पड़ी,जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई,हादसे के तुरंत बाद ही ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना को देख रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सूचना मिलते ही थाना मैनाठेर की पुलिस टीम थानाध्यक्ष किरणपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सड़क पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। थाना प्रभारी किरणपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है परिजनों में कोहराम जैसे ही यह दुखद खबर मृतका के परिजनों तक पहुंची।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गागन तिराहा दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है यहां तेज रफ्तार वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होती सड़क पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है लोगों ने प्रशासन से यहां पर नियमित गश्त बढ़ाने और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की।

