संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपने पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अध्यक्ष एवं सीईओ रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को पत्र के माध्यम से संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18309/18310 का ठहराव फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनः आरंभ कराई जाने का अनुरोध किया है।

अपने पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है,का ठहराव 22 नवंबर 2025 से फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर बहाल कर दिया गया है। जबकि समान समय-सारिणी एवं रूट पर सप्ताह में चार दिन चलने वाली संबलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस 18309/18310 का ठहराव अभी तक प्रदान नहीं किया गया है।

इस गाड़ी का ठहराव पुनः बहाल हो जाए तो यात्रियों को प्रतिदिन यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। फिरोजाबाद जिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काँच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के अंतर्गत उत्पादों के लिए चयनित भी है। जिले के नजदीक हज़रतपुर में रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी लंबे समय से स्थापित है।

साथ ही औद्योगिक गलियारे का विकास भी तेजी से जनपद में किया जा रहा है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए रेल यात्रा की माँग लगातार बढ़ रही है। कोविड-19 से पहले कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव फिरोजाबाद स्टेशन पर था।परंतु महामारी के दौरान उन्हें स्थगित कर दिया गया। उनमें से केवल टाटानगर–जम्मू तवी ट्रेन का ठहराव ही अब तक बहाल किया गया है,

Read More सुस्त प्रशासन–चुस्त मिट्टी माफिया! ट्रैक्टरों की रफ्तार से उड़ती धूल, आमजन बेहाल

जबकि सप्ताह में चार दिन चलने वाली संबलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव अब भी बहाली की प्रतीक्षा में है।उद्योगपतियों,व्यवसायियों तथा आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस (18309/18310) का ठहराव फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर शीघ्र प्रदान किया जाए।

Read More जनपदीय श्रम बन्धु, बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन टास्क फोर्स एवं बन्धुआ श्रम टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न 

संबंधित समाचार