जिलाधिकारी व जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग के साथ गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग के साथ गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता का विस्तृत मूल्यांकन किया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी न रहे और सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।
संयुक्त टीम ने जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की तथा बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने महिला बंदियों को शॉल तथा जेल में रह रहे छोटे बच्चों को खिलौने वितरित किए। इसके साथ ही जेल परिसर में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण त्रैमासिक औचक निरीक्षण के अंतर्गत किया गया।

