कैम्प का एसडीएम ने किया निरीक्षण, SIR से जुड़े कार्यों की समस्याओं से कराया अवगत
बिलारी क्षेत्र में लगाए गए कैंप में मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर SIR से संबंधित कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बिलारी क्षेत्र में लगाए गए कैंप में मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर SIR से संबंधित कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान कैंप में उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं और लंबित कार्यों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि SIR के अंतर्गत आने वाले कुछ कार्यों में तकनीकी दिक्कतें और संसाधनों की कमी जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र समाधान की आवश्यकता है।
एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष चिराग़ अग्रवाल भी मौजूद रहे और उन्होंने भी कैंप से जुड़ी व्यवस्थाओं एवं जनसमस्याओं पर अपने सुझाव रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कैंप में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर किया जाएगा।

