AIMIM प्रतिनिधिमंडल ने SIR प्रक्रिया में सुधार व समय बढ़ाने की रखी मांग
जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल की बैठक अपर जिलाधिकारी से हुई, जिसमें SIR प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और आम जनता के हित में सुचारू रूप से लागू किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुरादाबाद के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष मोहिद फ़रगानी एडवोकेट के नेतृत्व में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण SIR प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान और समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात की। जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल की बैठक अपर जिलाधिकारी से हुई।
जिसमें SIR प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और आम जनता के हित में सुचारू रूप से लागू किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वर्तमान में SIR प्रक्रिया में तकनीकी खामियों के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समय सीमा को बढ़ाकर लोगों को पर्याप्त अवसर दिया जाए।
साथ ही तकनीकी दिक्कतों का शीघ्र समाधान कर प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित करने की मांग भी की गई।प्रतिनिधि मंडल में वकी रशीद एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, एहतेशाम मंसूरी अध्यक्ष युवा पश्चिम उत्तर प्रदेश, तालिब मलिक जिला अध्यक्ष युवा मुरादाबाद, मोहम्मद फहीम मुख्य महासचिव मुरादाबाद, अतिकुर रहमान एडवोकेट महासचिव मुरादाबाद और मोहम्मद आमिल एडवोकेट सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि प्रशासन जल्द ही SIR प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

