मतदाता सूची शुद्धिकरण पर SDM सख्त, बूथ एजेंटों को दिए अहम आदेश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रांतर्गत सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूण्डला। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रांतर्गत सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र में सामने आ रही विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान को लेकर एजेंटों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता व शुचिता के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्य में सभी एजेंट पूरा सहयोग प्रदान करें।

 क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीएलओ को सटीक जानकारी उपलब्ध कराना सभी का दायित्व है ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। एसडीएम अंकित वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के एजेंटों से अपील की कि एसआईआर में बीएलओ का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें, जिससे वोटर आईडी कार्ड से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर सही, सटीक और त्रुटिरहित तरीके से पूरा किया जा सके।

संबंधित समाचार