जाम में फंसी कार पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, शीशे तोड़े फिर भी फरार हो गए बदमाश

नगर के चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार दोपहर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच दिनदहाड़े भिड़ंत हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, अमरोहा।
नगर के चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार दोपहर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच दिनदहाड़े भिड़ंत हो गई। एसओजी की घेराबंदी में जाम में फंसी बदमाशों की कार पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां बरसाईं और शीशे चकनाचूर कर दिए। बावजूद इसके बदमाश पुलिस को चकमा देकर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए।
जाम में फंसी गाड़ी, पुलिस ने घेराबंदी की
सूचना थी कि दिल्ली नंबर की कार सवार बदमाश अमरोहा में बड़ी वारदात करने आए हैं। एसओजी टीम ने उनका पीछा किया। चौपला पेट्रोल पंप के पास जाम में कार फंसी तो पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर ली। सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी लाठियां लेकर कार पर टूट पड़े और शीशे तोड़ दिए। गाड़ी का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी।
कार बदल-बदलकर पुलिस को दिया चकमा
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि ब्रजघाट से गजरौला के बीच करीब 12 किलोमीटर तक बदमाश तीन बार कार बदल चुके थे। इसके बावजूद पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा। चौपला में जब गाड़ी फंसी तो लगा कि बदमाश गिरफ्त में आ जाएंगे, लेकिन उन्होंने महज 4-5 फीट की खाली जगह से कार मोड़ी और भीड़-भाड़ से निकलकर फरार हो गए।
फरार होते वक्त दो बाइक और फौजी की कार को मारी टक्कर
फिल्मी अंदाज में फरार हो रहे बदमाशों ने रास्ते में खड़ी दो बाइकों और एक फौजी की कार को भी टक्कर मार दी। हादसे में वाहनों को नुकसान हुआ, हालांकि कोई बड़ा हादसा टल गया। पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
एसपी बोले—जल्द होंगे गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की, लेकिन बदमाश मौका पाकर निकल गए। उनकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। लोग कहते नजर आए कि अब बदमाश बेखौफ होकर पुलिस से भी भिड़ने से नहीं हिचक रहे। इलाके में दहशत का माहौल है।