पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से दबंगों ने किया हमला

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयली गांव में पंचायत के दौरान खुनी संघर्ष हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, गोंडा। जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयली गांव में पंचायत के दौरान खुनी संघर्ष हो गया जिसमें पूर्व सैनिक आनंद यादव, किशन यादव व दशरथ यादव धारदार हथियारों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये।बताते चलें कि गांव के भगवान शंकर उर्फ उत्तम सिंह,गौरी शंकर सिंह, आलोक सिंह,सत्यम उर्फ़ गणेश शंकर सिंह,अतुल सिंह, अंकुश सिंह, राजेश,विजय तिवारी, दीपु तिवारी,श्याम नारायण तिवारी, रवि तिवारी और सौरभ शुक्ला ने एकजुट होकर इन पर धारदार हथियार व अवैध तमंचे से हमला किया है।

तीनों घायलों को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पूर्व सैनिक आनंद यादव और किशन यादव को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है तथा दशरथ यादव का इलाज गोंडा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहाँ इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारम्भ कर दी।वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए देहात कोतवाली पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं तथा मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।दूसरी तरफ गांव में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।वहीं घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया तथा सपा जिलाध्यक्ष ने मामले में कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Read More नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि मेरे परिवार का राजकुमार यादव के परिवार से झगड़ा हुआ था जिसके बाद गांव के कुछ लोग पंचायत में गए हुए थे पंचायत के निर्णय से नाराज होकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हम चाहते हैं कि आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो।राजेश ने आगे कहा कि हमारे परिवार के दो लोग देश की सीमा पर सुरक्षा कर रहे हैं और हम यहाँ मार खा रहे हैं।

Read More हनी ट्रैप के सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, पति-पत्नी सहित दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार