नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
थाना एका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों—अशोक पुत्र प्रेमशंकर और लोकेश पुत्र मानिक चन्द—को जैन मंदिर के पास थाना उत्तर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों—अशोक पुत्र प्रेमशंकर और लोकेश पुत्र मानिक चन्द—को जैन मंदिर के पास थाना उत्तर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मामला 11 नवंबर 2025 का है, जब वादी ने बेटी के लापता होने की सूचना देते हुए अज्ञात के खिलाफ थाना एका में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 87/64 बीएनएस तथा ¾ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

