डिजिटल कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुरादाबाद शहर के बिलसोनिया डिग्री कॉलेज में डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के उदास से गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। मुरादाबाद शहर के बिलसोनिया डिग्री कॉलेज में डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के उदास से गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला की मुख्य वक्ता रितू कश्यप ने आपके करियर पथ को आकार देने में डिजिटल कौशल का महत्व। विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिजिटल कौशल की उपयोगिता और करियर निर्माण में उसकी भूमिका को लेकर बताया।
उन्होंने विभिन्न डिजिटल कार्यक्रमों और तकनीकों की जानकारी विद्यार्थियों को दी, कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंकिता अग्रवाल ने किया, इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष संतराम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अविश लेविश, तथा प्राचार्य डॉ. लाजमीत कौर ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम में सभी अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

