बच्चों ने किया रावण दहन, उत्साह के साथ गूंजे जय श्री राम के नारे

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुराना मिल कंपाउंड में विजयदशमी के अवसर पर बच्चों ने स्वयं रावण का पुतला तैयार कर जलाया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। कार्यक्रम में डॉ. गुप्ता, मनोज अग्रवाल राय वाले, ऋतुराज वार्ष्णेय, गर्व, परिधि, प्रिंस, तुषार, सागर और गुनगुन सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रावण दहन के दौरान बच्चों ने जोरदार "जय श्री राम" के नारे लगाकर वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

संबंधित समाचार