टूण्डला नगर पालिका में स्वच्छता सम्मान समारोह, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पालिका परिषद टूण्डला में स्वच्छता सम्मान समारोह एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पालिका परिषद टूण्डला में स्वच्छता सम्मान समारोह एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत चल रहे 156 घंटे महा सफाई अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों तथा महिला सफाई मित्रों को पालिका अध्यक्ष चौधरी भंवर सिंह व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने ट्रैकसूट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेखाकार अतुल कुमार, अशोक कुमार शर्मा, गृहकर प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, अंकित जैन, नवीन कुमार, विजय कुमार सहित नगर पालिका के कई कर्मचारी मौजूद रहे।