जमीनी विवाद में खून की होली - दो आरोपी गिरफ्तार
थाना टूंडला क्षेत्र के ग्राम मदावली में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसान धर्मवीर सिंह (48) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना टूंडला क्षेत्र के ग्राम मदावली में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसान धर्मवीर सिंह (48) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले ने पूरे गांव को दहला दिया। धर्मवीर के गिरते ही गांव में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल धर्मवीर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया — गांव के हर कोने में मातम और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है।
परिजनों ने पुरानी जमीनी रंजिश को हत्या की असली वजह बताया है। उनका आरोप है कि यह हमला किसी बाहरी का नहीं बल्कि परिवार के ही सदस्य लाल सिंह और उसके पुत्रों ने करवाया। परिजनों के अनुसार, लंबे समय से खेत की मेड और बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जो कई बार पंचायत में भी उठाया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
बुधवार शाम धर्मवीर इस विवाद पर बात करने लाल सिंह के घर पहुंचे, जहां कहासुनी के बाद लाल सिंह और उसके बेटे ने सीने में गोली दाग दी। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। टूंडला इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस वारदात ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं — आखिर जमीन विवाद जैसे छोटे मामलों को समय रहते सुलझाया क्यों नहीं जाता, जो आखिरकार खूनखराबे में बदल जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन पहले हस्तक्षेप करता तो आज धर्मवीर जिंदा होते।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है और जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। वहीं, मदावली गांव अब भी डर और गुस्से के साए में है। इस मामले में पुलिस ने लाल सिंह उर्फ लालता प्रसाद और आकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है।

