मां-बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसीं, हालत गंभीर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में मां-बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गईं।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)।  थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में मां-बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गईं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। झुलसी महिला के बेटे माजिद ने बताया कि उसका अपनी ससुराल पक्ष से काफी समय से विवाद चल रहा था। उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसकी मां और बहन को झुलसा दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में झुलसने के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार