मुस्लिम युवक ने कराया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के ग्राम फतेहपुर में धर्म और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां पर श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। जनपद के ग्राम फतेहपुर में धर्म और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां पर श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम समाज के मुन्ने ख़ाँ द्वारा कराया गया।

कथा स्थल पर सुंदर झांकी सजाई गई और पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। कथा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर न केवल आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया, बल्कि धर्म, एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया। मुन्ने ख़ाँ ने कहा कि “धर्म का उद्देश्य मानवता है, न कि भेदभाव। भागवत कथा सभी को प्रेम, करुणा और एकता का मार्ग दिखाती है।”

स्थानीय लोगों ने भी मुन्ने ख़ाँ के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन गांव में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल बन गया है।कार्यक्रम के दौरान कथा वाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों के माध्यम से धर्म, सत्य और सेवा का संदेश दिया। कथा का समापन हवन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

संबंधित समाचार