फिरोजाबाद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिनांक 05 अक्टूबर 2025 से विशेष “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” तथा “दस्तक अभियान” के तृतीय चरण की शुरुआत की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिनांक 05 अक्टूबर 2025 से विशेष “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” तथा “दस्तक अभियान” के तृतीय चरण की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम द्वारा कार्यालय परिसर, दबरई जनगद, फिरोजाबाद से किया गया।
अभियान 31 अक्टूबर तक संचालित होगा, जबकि दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। शुभारंभ अवसर पर डॉ. राम बदन राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फिरोजाबाद ने जनमानस से अपील की कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है, जो मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलती है।
उन्होंने कहा कि एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए घर और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार बदलें, तथा कन्टेनरों को ढककर रखें। उन्होंने बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने की सलाह दी।
आशीष कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, फिरोजाबाद ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाकर भेजें, ताकि मच्छरों से बचाव हो सके। वहीं डॉ. पवन कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (संचारी रोग) ने कहा कि मच्छर साफ पानी में अंडे देते हैं,
इसलिए टंकी व बर्तनों को ढककर रखें, खिड़कियों पर जाली लगवाएं, मच्छरदानी का उपयोग करें तथा पर्याप्त पानी और ओआरएस का सेवन करें।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मोहम्मद फारुख (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. अरविंद शर्मा (उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी), मुकेश दीक्षित (जिला मलेरिया अधिकारी), रवि कुमार (डीसीपीएम), विशाल तिवारी (आशुलिपिक), अभिषेक कुमार (मलेरिया निरीक्षक), सोमेश (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक), जितेन्द्र कुमार (सुपरवाइजर), संतोष बाबू (आईएफडब्ल्यू), जितेन्द्र वर्मा (डीईओ आईडीएसपी), नवनीत शर्मा, रामू झा, ऋषभ गर्ग सहित कई स्वास्थ्यकर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।p

