विवाहिता के साथ हैवानियत : बेटे की चाहत में दो बार कराया गर्भपात, ससुर और देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव
महिला ने बताया कि उसकी सास और ननद ने उसे ससुर और देवर के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, ताकि उसे बेटा हो सके। आरोप है कि ससुर और देवर ने कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। कानपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को बेटे की चाह में अमानवीय उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसे दो बार जबरन गर्भपात (अबॉर्शन) करवाया गया और बेटे की चाह में अपने ससुर और देवर के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। मामले के अनुसार, मेहक खान की शादी वर्ष 2021 में शाह फहीद से हुई थी।
शादी के कुछ ही महीनों बाद पति और ससुराल पक्ष ने उससे लाखों रुपये और कार की मांग शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे रोजाना पीटा जाने लगा, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी तक में चोटें आईं।पहली बार बेटी के जन्म के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया। दूसरी बार गर्भवती होने पर भ्रूण का जेंडर पता करने के लिए अल्ट्रासाउंड कराया गया, और जब बच्ची होने का पता चला तो गर्भपात करवा दिया गया।
महिला ने बताया कि उसकी सास और ननद ने उसे ससुर और देवर के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, ताकि उसे बेटा हो सके। आरोप है कि ससुर और देवर ने कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की।
पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन पहले उसे और उसकी छोटी बेटी को बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया गया। परिवार वालों ने साफ कहा कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वह घर वापस नहीं आ सकती।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की है, जिसमें पति, सास, ननद, देवर और अन्य पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते विवाहिता ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

