राजकीय महाविद्यालय में गुड टच और बैड टच पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राजकीय महाविद्यालय भोजपुर, मुरादाबाद में "मिशन शक्ति" 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर, मुरादाबाद में "मिशन शक्ति" 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरस्वती द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं मुख्य वक्तव्य महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास विभाग की मधु त्यागी द्वारा किया गया।
उन्होंने छात्राओं को "गुड टच और बैड टच" के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बालिका और महिला को अपने अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन का उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सचिन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और मिशन शक्ति के उद्देश्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता और सुरक्षा की भावना को सशक्त करते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

