माय युवा भारत : युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं का दल बनारस रवाना
मेरा युवा भारत का जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 35 युवाओं का दल बनारस के लिए रवाना।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मेरा युवा भारत का जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 35 युवाओं का दल बनारस के लिए रवाना। उप निदेशक अंकित कुमार गौर ने बताया की हमारे प्रतिभागी 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के दौरान बनारस में रहेंगे इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ-साथ उन्हें संस्कृत खेलकूद आदि गतिविधियों में प्रतिभा करने का अवसर मिलेगा उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागियों को बनारस स्थानीय संस्कृति पर्यटक स्थल दिखाए जाएंगे।
सामान्य अगले सप्ताह 35 प्रतिभागी जनपद बनारस से मुरादाबाद आएंगे।अंकित कुमार गौर ने बताया की इसी तरह बनारस से आने वाले प्रतिभागियों को जनपद मुरादाबाद का भ्रमण करवाया जाएगा यह विशेष कार्यक्रम की श्रेणी में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम है इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न जनपदों की संस्कृत विरासत भाषा एवं स्थानीय व्यंजन से परिचित करवाना है।
इन शामिल प्रतिभागियों में सभी प्रतिभागी युवावस्था के हैं। यह सभी संपूर्ण जनपद के आठ विकास खण्ड से आए हैं मुरादाबाद परिवहन निगम की बस में सवार होकर सभी प्रतिभागी काशी नगरी बनारस के लिए रवाना हुए इस कार्यक्रम में रंजीत कुमार सैनी एवं चंद्र सिंह अनुरक्षण के तौर पर जा रहे हैं।

