व्यापार मंडल जसराना की नई टीम का हुआ गठन, त्योहारों को देखते हुए हुई जिम्मेदारियों की घोषणा
त्योहारों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल की बैठक नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। त्योहारों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल की बैठक नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई टीम के दायित्वों की घोषणा की गई।
घोषित पदाधिकारियों में संजय सिंघल को जिला उपाध्यक्ष, गौरव हिंदू को नगर अध्यक्ष, सुमित जैन और संजय बघेल को नगर महामंत्री, जबकि पीयूष गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में डीओ चंदन पांडे, चीफ मनोज कुमार और एफएसओ विनोद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान बाजार की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, व्यापारिक एकता को मजबूत करने और संगठन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित रहकर कार्य करने पर चर्चा हुई। अंत में उपस्थित व्यापारियों ने नवगठित टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, मनु सैनी, शायल संजीव अग्रवाल, उपेंद्र राजपूत, सुमित जैन, संजय बघेल, पीयूष गुप्ता, रवि राजपूत, नीरज चौहान और मोहित राठौर सहित नगर के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

