लालगंज बाईपास ओवरब्रिज की बदहाल सर्विस लेन को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आज लालगंज में ब्लाक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालगंज बाईपास रोड पर निर्मित ओवरब्रिज की सर्विस रोड की मरम्मत कराए जाने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, (रायबरेली)। आज लालगंज में ब्लाक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालगंज बाईपास रोड पर निर्मित ओवरब्रिज की सर्विस रोड की मरम्मत कराए जाने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी को सौंपा।

उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निदान करवाए जाने का आश्वासन दिया। इससे पहले ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू, नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष व सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी जिला महामंत्री व सरेनी विधानसभा प्रभारी लाल आशकिरण प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष पद्मधर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया कमल सिंह चौहान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील पहुंचे।

जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालगंज बाईपास रोड जो डलमऊ-लालगंज सड़क पर ओवर ब्रिज बना हुआ है, उसकी सर्विस रोड दोनों ओर कई वर्षो से खराब है। सर्विस रोड में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिसके फलस्वरुप अधिकतर वाहन तो निकल ही नहीं पाते है, भूलवश अनजान में कोई वाहन उस मार्ग से निकला तो निश्चित हीं फँस जाता है।

कई बार वाहन पलट भी जाते हैं और लोग चोटिल हो जाते है, लेकिन सक्षम विभाग के अधिकारियों द्वारा इतनी बडी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। समस्याओं को देखते हुए सर्विस रोड का निर्माण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। जिला उपाध्यक्ष व सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी ने कहा कि बदहाल सर्विस रोड का निर्माण आवश्यक है, क्योंकि भारी संख्या में आवागमन प्रभावित होता है।

Read More कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला महामंत्री व सरेनी विधानसभा प्रभारी लाल आशकिरण प्रताप सिंह ने कहा कि सर्विस लेन में दोनों तरफ इतने गड्ढे हैं, कि आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं और गाड़ियां पलट रही हैं, प्रशासन आंख मूंदे हुए है। जिला उपाध्यक्ष पद्मधर सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सर्विस लेन की बदहाली के कारण जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार को जनसमस्याओं से कोई लेना देना नहीं है,

Read More मां-बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसीं, हालत गंभीर

वह केवल तरह तरह के टैक्स वसूलने में लगी है, इतने बार सर्विस लेन की बदहाली को लेकर आवाज उठाई गई है मगर किसी के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया और उपजिलाधिकारी को सौंप जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की। नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने कहा कि सर्विस रोड बनने का जनता को कोई फायदा ही नहीं मिल रहा है, लालगंज डलमऊ मार्ग से न तो इस बाइपास रोड पर चढ़ा जा सकता है और न ही उतरा जा सकता है।

Read More सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत 

इसकी मरम्मत की पहल जल्द से जल्द होनी चाहिए। जिला सचिव कामता प्रसाद गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को समस्याओं का उपहार लगातार देती जा रही है लगातार सात साल से पुल खराब पड़ा था, जिसको लगातार धरना प्रदर्शन, ज्ञापन देने के बाद चालू कराया जा सका है लेकिन अभी भी सर्विस रोड की हालत बद से बदतर है। जनता समय आने पर जवाब देगी। प्रदेश सचिव सोशल मीडिया कमल सिंह चौहान ने कहा कि इन गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढे होने का पता ही नहीं चलता और उनमें फंसकर वाहन पलट तक जाते हैं।

इसके बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। अगर जल्द से जल्द बदहाल सर्विस रोड की मरम्मत नहीं हुई तो कांग्रेस एक बड़ा जनांदोलन करने पर विवश होगी। नगर उपाध्यक्ष रोहित सोनी लाला ने कहा कि खराब सर्विस रोड में कीचड़ से भरे कई गड्ढे हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं,

शायद प्रशासन किसी बड़ी जानलेवा घटना का इंतजार कर रहा है। नगर उपाध्यक्ष रौनक भदौरिया ने कहा कि लालगंज बाईपास ओवरब्रिज के बाद अब ध्वस्त सर्विस रोड लालगंज के लिए परेशानी का सबब बन गई है प्रशासन की अनदेखी से जनता में भारी आक्रोश है।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू, नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी सरेनी विधानसभा प्रभारी लाल आशकिरण प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष पद्मधर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला सचिव कामता प्रसाद गौड़, बबलू तिवारी, जिला सचिव सतीश पासी, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया कमल सिंह चौहान, रोहित सोनी लाला, रौनक भदौरिया,राजकुमार दीक्षित, फारूक राणा, रामराज, विनोद गुप्ता, रामबख्श सिंह, कृष्णा त्रिवेदी, , अमित गौतम, आशीष चौरसिया, फैसल खान, शीलू त्रिवेदी, मोहम्मद जमील, कुलदीप श्रीवास्तव, मनदीप,राकेश मिश्रा, डिंपल गुप्ता, सानू वारसी, नीतिश सिंह कौशिक गुप्ता मोहम्मद अनस आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार