नारखी ब्लॉक में एसडीएम ने किया एसआईआर जागरूकता अभियान
एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा ने बुधवार को नारखी ब्लॉक स्थित काशीराम कॉलोनी के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा ने बुधवार को नारखी ब्लॉक स्थित काशीराम कॉलोनी के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मतदाताओं को एसआईआर की प्रक्रिया, महत्व और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसडीएम ने अपील की कि मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ को पूर्ण सहयोग दें ताकि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से भी घोषणा कर लोगों को एसआईआर संबंधी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया।

