अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने निकाली प्रभात फेरी

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एस. एम. कॉलेज, चंदौसी में किया गया।
चंदौसी। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एस. एम. कॉलेज, चंदौसी में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार, डॉ. ए के अस्थाना और डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी, श्री लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। तत्पश्चात डॉ. ज्योति के निर्देशन में महाविद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना रघुपति राघव राजा राम, लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, तू राम है तू रहीम है आदि सर्व धर्म समभाव की भावना को रेखांकित करते हुए गीतों का सस्वर वाचन करके कार्यक्रम को संगीतमय स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी की भूमिका, 1965 के युद्ध में श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री और डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन के उत्कृष्ट प्रसंगो को संदर्भित करते हुए विद्यार्थियों को सत्य एवं निष्ठा के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी।
अमरजीत के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी का आयोजन करते हुए हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए नगर वासियों को संविधान के सार्थक मूल्यों से परिचित कराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशेष कुमार पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. सूरज शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ अजय प्रकाश, डॉ सुरभि यादव, डॉ. अनुराधा सहित महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर साथी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ राष्ट्रीय क्रेडिट स्कोर के कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।