लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें : CEC ज्ञानेश कुमार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भोजपुरी और मैथिली में किया मतदाताओं का अभिवादन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न केवल हिंदी में विस्तृत जानकारी दी,बल्कि भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में भी मतदाताओं का अभिवादन करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए बिहार की प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी और मैथिली में लोगों को संबोधित किया,जिससे स्थानीय मतदाताओं से सीधा जुड़ाव स्थापित हो सका।उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे छठ महापर्व की तरह ही चुनाव के महापर्व को भी उत्सव की तरह मनाएं और मतदान अवश्य करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है,और उससे पहले ही राज्य में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए 'विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान' (SIR) को ऐतिहासिक बताते हुए बिहार के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs)के काम की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि यह अभियान 22 वर्षों के बाद मतदाता सूचियों का 'शुद्धिकरण' करने में सफल रहा।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार 17 बड़े नवाचार(नई पहल)लागू किए जाएंगे,

Read More मुजफ्फरपुर के सकरा विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा, 'लापता' के पोस्टर लगे

जो न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।अब किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे,जिससे वोटिंग में सहूलियत होगी।यह व्यवस्था बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लागू होगी।

Read More जहानाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत, दर्जन भर घायल

  • सभी बूथों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी।
  • वोटर आईडी कार्ड अब 15 दिन के अंदर मतदाताओं को मिल जाएगा।
  • मतदाताओं को दी जाने वाली पर्ची(स्लिप)में बूथ नंबर और पता बड़े अक्षरों में मिलेगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस विभाग और चुनाव अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें कर तैयारियों का जायजा लिया। स्थानीय भाषाओं का प्रयोग कर मतदाताओं से जुड़ने की उनकी पहल को खूब सराहा गया है।

Read More गोपालगंज में 'I Love Muhammad' पोस्टर पर विवाद : इलाके में तनाव, पुलिस चौकन्ना

संबंधित समाचार