आरक्षण की मांग : पान समाज को हक मिला तो NDA को समर्थन देगी 'इंडियन इनक्लूसिव पार्टी'

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आगामी चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही विभिन्न समाजों और संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। आगामी चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही विभिन्न समाजों और संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। इसी क्रम में, इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) ने 'इंकलाब यात्रा' निकालकर पान समाज को एकजुट किया और विभिन्न गठबंधनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इंकलाब यात्रा के तहत आज सहरसा पहुंचे इंडियन इनक्लूसिव पार्टी के सुप्रीमो इंजीनियर आईपी गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले,बरियाही में पार्टी कार्यकर्ता शुभंकर शर्मा के आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान इंजीनियर आईपी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि,यदि पान समाज को उनका हक नौकरी में आरक्षण के रूप में मिला तो हमारा समाज एनडीए को बिना शर्त समर्थन देकर आगामी चुनाव में जीत दिलाने में सहयोग करेगा।उन्होंने आगे कहा कि अगर यह हक नहीं मिला,तो हमें जो हमारा अधिकार देगा,हमारा समाज उसके साथ रहेगा।

उन्होंने दो टूक कहा कि तांती,ततमा एवं पान समाज को नजरअंदाज कर कोई भी दल सरकार बना नहीं सकता। आईपी गुप्ता ने इस आंदोलन की तुलना 1974 के आंदोलन से करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी पटना का गांधी मैदान अपनी पूरी शक्ति के साथ करवट लेता है,बिहार ही नहीं देश की राजनीति भी बदलती है।

Read More अवैध घुसपैठिए रोजगार छीनते हैं, देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं : अमित शाह

इंजीनियर आईपी गुप्ता ने बताया कि उनकी पार्टी 140 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर चुकी है।उन्होंने 'अखिल भारतीय पान महासंघ' की इस इंकलाब यात्रा को शक्ति प्रदर्शन से ज़्यादा,वर्षों से बंटे पान समाज को एक मंच पर लाने का ऐतिहासिक प्रयास बताया।

Read More ‘वंदे मातरम्’ ने आजादी के आंदोलन को दिशा दी, स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट रखा: अमित शाह

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आरक्षण, सम्मान और सत्ता में भागीदारी है और यह संघर्ष अब नहीं थमेगा। उन्होंने कहा कि इस इंकलाब यात्रा की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है,जो दर्शाता है कि यह आंदोलन कितना महत्वपूर्ण है।