Jharkhand से अगवा 'जयामति' पूर्व केंद्रीय मंत्री Rajiv Pratap Rudi के गांव के पास से बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

चोरी के इस मामले में चार अभियुक्त पार्टनर हैं। शुरुआती दौर में हथिनी का सौदा 40 लाख रुपए में हुआ था, लेकिन बाद में तीन लोगों ने मिलकर इसे 27 लाख रुपए में गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह को बेच दिया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/सारण। झारखंड के पलामू जिले से चोरी हुई एक हथिनी को बिहार के सारण जिले के छपरा से बरामद किया गया है। यह मामला इसलिए चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि हथिनी को भाजपा के दिग्गज सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के गांव के पास अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़ पुर गांव से बरामद किया गया।

बता दे कि पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चुकरु गांव से बीते सितंबर महीने में 'जयामति' नाम की हथिनी की चोरी हुई थी। पलामू पुलिस और वन विभाग ने सारण पुलिस के सहयोग से अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़ पुर गांव में छापेमारी कर हथिनी को बरामद किया।पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पहाड़ पुर गांव निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के घर से हथिनी मिली है।

पूछताछ में पता चला कि चोरी के इस मामले में चार अभियुक्त पार्टनर हैं। शुरुआती दौर में हथिनी का सौदा 40 लाख रुपये में हुआ था, लेकिन बाद में तीन लोगों ने मिलकर इसे 27 लाख रुपये में गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह को बेच दिया। फिलहाल हथिनी अभिमन्यु सिंह को ही जिम्मेनामा पर सौंपी गई है।

मढ़ौरा अनुमंडल के एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर 2025 को मेदिनी नगर सदर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।अभियुक्तों में मिर्जापुर के तिलनग्गंज गांव निवासी मुन्ना पाण्डेय,चुनार जनपद के मेडिया गांव निवासी मन्ना पाठक और जिगना जनपद के बघेरा कला गांव निवासी तारकेश्वर नाथ तिवारी शामिल हैं। प्राथमिकी के आलोक में पलामू पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को हथिनी में लगे ट्रैकिंग डिवाइस से उसकी लोकेशन का पता लगाने में सफलता मिली।एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम को 29 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि हथिनी सारण जिले में है।इसके बाद स्थानीय थाना और वन विभाग की मदद से छापेमारी कर हथिनी जयामति को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

Read More आधारहीन आरोपों से मेरी राजनीति खत्म करने की साजिश सफल नहीं होगी : अशोक चौधरी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने तीन साझेदारों के साथ मिलकर यह हथिनी 40 लाख रुपये में खरीदी थी। शुक्ला 11 अगस्त को हथिनी और उसके महावत से मिलने पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ इलाके पहुंचे थे। 13 अगस्त को लौटने पर उन्हें पता चला कि हथिनी और महावत दोनों गायब हैं। लगातार खोजबीन में असफल रहने के बाद ही शुक्ला ने 12 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Read More पहले 60 करोड़ रु जमा कराएं, फिर आवेदन पर विचार करेंगे: अदालत ने शिल्पा, कुंद्रा से कहा

ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि लोगों ने पैसा,गहना और अन्य सामानों की चोरी के बारे में सुना था,लेकिन हथिनी चोरी की वारदात ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।मामले में आगे की जांच जारी है।

Read More बिहार : स्किल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार