प्रधानमंत्री ने निर्यातकों से वैश्विक व्यापार में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यातकों के साथ सोमवार शाम को बैठक की और वैश्विक व्यापार में देश की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
नई दिल्ली, भाषा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यातकों के साथ सोमवार शाम को बैठक की और वैश्विक व्यापार में देश की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। निर्यातकों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि परिधान, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग और समुद्री खाद्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। इन क्षेत्रों के निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रमुख भी बैठक में शामिल हुए।
सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन और कपड़ा, वाणिज्य तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) मंत्रालयों के सचिव बैठक में उपस्थित थे।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अमेरिका के भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के कारण श्रम-प्रधान क्षेत्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वस्तुओं एवं सेवाओं की प्रतिस्पर्धात्मकता में शुल्क या आयात शुल्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत (वैश्विक वस्तु निर्यात में 1.6 प्रतिशत और सेवाओं में 3.3 प्रतिशत) है।

