करूर भगदड़ के मुद्दे पर तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा, अन्नाद्रमुक ने किया बहिर्गमन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

करूर में 27 सितंबर को अभिनेता-नेता विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ की घटना के मुद्दे पर बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा में हंगामे की स्थिति रही और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सदन से बहिर्गमन किया।

चेन्नई, भाषा। करूर में 27 सितंबर को अभिनेता-नेता विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ की घटना के मुद्दे पर बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा में हंगामे की स्थिति रही और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सदन से बहिर्गमन किया। इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी।

जैसे ही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन इस मुद्दे पर बयान देने के लिए खड़े हुए, विपक्षी पार्टी के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी खड़े हो गए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु से पहले बोलने की अनुमति मांगी।

अन्नाद्रमुक सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की कि उनकी पार्टी के नेता को पहले बोलने की अनुमति दी जाए। बाद में विपक्षी विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया।

संबंधित समाचार