जुबिन की मौत ‘स्पष्ट तौर पर हत्या’ का मामला है: हिंमत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत ‘‘स्पष्ट तौर पर हत्या’’ का मामला है।

गुवाहाटी, भाषा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत ‘‘स्पष्ट तौर पर हत्या’’ का मामला है। गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी हैं।

शर्मा ने असम विधानसभा में गायक जुबिन गर्ग की मौत के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा पर यह बात कही। कार्य स्थगन प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अनुरोध पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था।

शर्मा ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच के बाद असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है बल्कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए, उनकी मौत के तीन दिन के भीतर ही मामले में बीएनएस की धारा 103 जोड़ दी गई।’’

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस की सीआईडी ​​के तहत गठित एसआईटी ने अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, 252 गवाहों से पूछताछ की है और 29 वस्तुएं ज़ब्त की हैं।

Read More चंडीगढ़ पर प्रस्ताव से प्रशासनिक ढांचे में कोई बदलाव नहीं, अभी कोई आखिरी फैसला नहीं: गृह मंत्रालय

शर्मा ने दावा किया, ‘‘ एक आरोपी ने गर्ग की हत्या की और अन्य ने उसकी मदद की। हत्या के मामले में चार .पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।’’

Read More शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहिब श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार : बैंस

उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर में हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद, जांच का दायरा बढ़ाकर लापरवाही, आपराधिक विश्वासघात और अन्य पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा।’’

Read More मुंबई हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर होता तो कोई भी हमला करने का दुस्साहस नहीं कर पाता: फडणवीस

शर्मा राज्य के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी एक ‘‘ ठोस आरोपपत्र दाखिल करेगी और अपराध के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को झकझोर देगा।’’जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार