अमिताभ बच्चन ने महिला क्रिकेट विश्वकप में जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी।
मुंबई, भाषा। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कि टीम ने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है।
बच्चन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम... विश्व चैंपियन!! आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है... बधाई बधाई बधाई!!!!”
भारतीय महिला क्रिकेट टीमने नवी मुंबई में रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों से जीत दर्ज कर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

