टूंडला में आदिनाथ भगवान की भव्य रथयात्रा, उमड़ा जनसैलाब

श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी का 103वां मेला और रथयात्रा महोत्सव इस बार बेहद धूमधाम से मनाया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी का 103वां मेला और रथयात्रा महोत्सव इस बार बेहद धूमधाम से मनाया गया। दीपा चौराहा से शुरू होकर एटा रोड तक निकली शोभायात्रा ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। तपती धूप के बावजूद जैन समाज के लोगों का उत्साह देखने लायक था।भक्ति, उत्साह और परंपराओं से सराबोर यह रथयात्रा टूंडला के इतिहास में एक और अविस्मरणीय याद जोड़ गई। आदिनाथ भगवान, जिन्हें ऋषभदेव भी कहा जाता है, जैन धर्म के पहले तीर्थंकर और प्रवर्तक माने जाते हैं।
उनका जन्म अयोध्या में राजा नाभि और रानी मरुदेवी के यहां हुआ था। रथयात्रा में उनके जीवन से जुड़े कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जसवीर प्रसाद जैन, ओम प्रकाश जैन, वीरेंद्र जैन, बलवीर सिंह जैन, कमलेश जैन, सत्यशील जैन, सुभाषचंद्र जैन ठेकेदार, सत्येंद्र जैन एडवोकेट, डॉ. संजीव जैन, प्रकाशचंद्र जैन और बसंत जैन मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और विधायक प्रेमपाल धनगर शामिल हुए।
मेला समिति और रथयात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष रोहित जैन मोनू, संगठन मंत्री सचिन जैन सहित दीपक जैन, अमित जैन मामा, मयंक जैन, मुकुल जैन, गोलू जैन, मुकेश जैन बॉबी, राष्ट्रदीप जैन, अंकित जैन, राहुल जैन, अभिषेक जैन, आशु जैन, आयुष जैन, साहिल जैन और राज्यवर्धन जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।