टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा का भव्य स्वागत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर करनी चाहिए पैरवी : डॉ. शर्मा

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, गजरौला। टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवमनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा का रविवार को हाइवे स्थित एक होटल में पदाधिकारियों और शिक्षकों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी पास करने की अनिवार्यता का निर्णय पूर्णतः अनुचित है। उन्होंने कहा कि उन शिक्षकों ने उस समय की अर्हता के अनुरूप नौकरी प्राप्त की थी, इसलिए अब उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए बाध्य करना गलत है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर जोरदार पैरवी करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में शिक्षक इस निर्णय के विरोध में एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव यशपाल सिंह, मुकेश चौधरी, देवेंद्रपाल शर्मा, श्योनाथ सिंह प्रजापति, विपिन चौहान, विवेक सिंह, जितेंद्र कटारिया, रामवीर सिंह, हीरा सिंह, डॉ. प्रथ्वी सिंह, विपिन पंघाल, संजीव कुमार, देवेंद्र शर्मा और ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Read More पुलिस की त्वरित कार्रवाई दो घंटे में गुम हुए ढाई तोला सोना मालिक लौटाया

 

Read More जिलाधिकारी व जिला जज ने किया राजकीय बाल गृह बालक का निरीक्षण 

संबंधित समाचार