पीएमश्री विद्यालय पर लगाया गया कैरियर गाइडेंस मेला

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जसराना में एक कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जसराना में एक कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।

मेले का शुभारंभ बीईओ भूपेंद्र सिंह, जिला गाइड कैप्टन विनीता सिंह एवं रीमा यादव ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बच्चों ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने की, जबकि मंच संचालन यूटा के महामंत्री मुकेश कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चों को अपनी पसंद के कैरियर का चुनाव करना चाहिए। डॉ. उमेश चंद्र पवार ने कहा इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करते हैं।

 बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास लगातार सरकारी स्तर एवं निजी स्तर पर करते रहना चाहिए। इस मौके पर देशराज सिंह, ममता, सविता गुप्ता, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, मंजू शर्मा, पंकज आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

Read More आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रण होकर पलटी कार, चार घायल 

संबंधित समाचार