साहूकारों की धमकी से परेशान ‘सत्ते कचौड़ी वाले’ ने खाया ज़हर, हुई मौत 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर के मथुरा नगर में शनिवार को मशहूर ‘सत्ते कचौड़ी वाले’ राजनारायण (49) ने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। शहर के मथुरा नगर में शनिवार को मशहूर ‘सत्ते कचौड़ी वाले’ राजनारायण (49) ने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों का आरोप है कि कर्ज देने वाले साहूकारों की धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। राजनारायण गली नंबर 11 में कचौड़ी-पकौड़ी की दुकान चलाते थे।

पिता सत्यनारायण के अनुसार, साहूकारों ने उन्हें दुकान से उठाकर मारपीट की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।थाना उत्तर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है, लोग दोषियों की कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार