पीएम मोदी और अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी अवैध गिरफ्तार
जनपद की एका पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ धमकी देने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद की एका पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ धमकी देने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश के पास से एक बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं । जिसके आधार पर उसके खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, भदाना निवासी उमेश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने खुद को ट्रक चालक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भगवाधारियों और पुलिस पर अत्यंत अभद्र टिप्पणियां की थीं और गालियां दी थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और सामाजिक माहौल बिगड़ने का आरोप लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एका पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद, पुलिस ने उमेश को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान, उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज था अवैध हथियार मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

