सशक्त पंचायत से ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण : जिलाधिकारी
पंचायती राज विभाग द्वारा होटल पैराडोर में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की कार्यशाला आयोजित की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। पंचायती राज विभाग द्वारा होटल पैराडोर में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य वर्ष 2026-27 की सहकारी पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्य योजना तैयार करना था। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतें सशक्त होंगी तो देश और समाज सशक्त होंगे।
उन्होंने सभी सचिवों से पंचायत भवनों को नियमित रूप से खोलने और शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पंचायत सशक्तिकरण से ही आमजन का सशक्तिकरण संभव है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

