मूकबधिर वाहन चालकों के लिए जागरूकता रैली, विशेष स्टीकर बांटे

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार को जैन मंदिर चौराहा पर मूकबधिर वाहन चालकों के लिए विशेष जागरूकता रैली निकाली गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। मंगलवार को जैन मंदिर चौराहा पर मूकबधिर वाहन चालकों के लिए विशेष जागरूकता रैली निकाली गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात टीम सहित प्रशिक्षक पूजा गुप्ता और अमित गुप्ता मौजूद रहे। रैली के दौरान मूकबधिर वाहन चालकों को विशेष चिन्ह व स्टीकर वितरित किए गए।

इंटरप्रेटर की मदद से उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने समस्याएँ साझा कीं, जिनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि मूकबधिर चालकों का सम्मान करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात में सहयोग दें।

संबंधित समाचार