टूंडला में भड़की आग ने मचाई अफरा-तफरी, शार्ट सर्किट की आशंका 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्टेशन रोड स्थित सरस्वती नगर में केनरा बैंक के पीछे बने जे.जे. टेंट हाउस के गोदाम से अचानक धुएं के गुबार उठने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों का कीमती सजावटी व कपड़े का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

सुबह 6 बजे उठीं लपटें, लोगों में मची भगदड़

घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब मोहल्ले के लोगों ने टेंट गोदाम से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। टूंडला थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारें शुरू कीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

Read More नाबालिक बच्चा चला रहा मिट्टी से भरा ट्रेक्टर, हादसे की संभावना 

गोदाम मालिक का बयान — “सालों की मेहनत जलकर राख हो गई”

Read More घंटों लाइन में लगने के बाद भी बिना खाद लिए लौटे किसान,भीड़ बेकाबू

टेंट हाउस संचालक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोदाम में शादी समारोहों के लिए तैयार किए गए कपड़े, पर्दे, फर्निशिंग और सजावटी सामान रखा था, जो पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और प्रशासन से उचित जांच की मांग की है।

Read More ग्राम दीदाहेडी में प्रतिबंधित ईंधन से कोल्हू संचालन, छह पर जुर्माने की सिफारिश

दमकल विभाग की सतर्कता से बची बड़ी त्रासदी

सीएफओ सत्येंद्र पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक लिया। यदि कुछ देर और लग जाती, तो आग पास की इमारतों तक पहुंच सकती थी।

स्थानीयों की सूझबूझ भी आई काम — बाल्टी और पाइप से बुझाई लपटें

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय निवासियों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

प्रशासन ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।

संबंधित समाचार