दीपावली को लेकर प्राथमिक विद्यालय गढ़ी तारा हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्राथमिक विद्यालय गढ़ी तारा में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी तारा में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल हेड ब्रजवाला सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु रवि सक्सेना द्वारा किया गया। लक्ष्मी–गणेश पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई।
बच्चों और स्टाफ को प्रसाद स्वरूप लड्डू वितरित किए गए। बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीपावली को प्रकाश और ज्ञान का प्रतीक बताया, वहीं कार्यक्रम अध्यक्षा ने प्रतियोगिताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
प्रशिक्षु रवि सक्सेना ने दीपोत्सव की पौराणिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

