पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे दबोचे, अवैध हथियार व लूटा मोबाइल बरामद
थाना मक्खनपुर पुलिस तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों अल्ताफ और हसनेन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर 2025 को बिल्टीगढ़ चौराहा पर बाइक सवार बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना मक्खनपुर में मुकदमा संख्या 279/2025 धारा 304(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया था। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में वांछित आरोपी शिकोहाबाद–मक्खनपुर मार्ग पर किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं।
पुलिस ने पायनियर पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे बाइक मोड़कर सर्विस रोड की ओर भागने लगे, जिससे बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई और उन्हें दबोच लिया गया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ पुत्र कासिम और हसनेन पुत्र सफी मोहम्मद, निवासी मक्का कॉलोनी, थाना रामगढ़ के रूप में हुई।दोनों घटना के वांछित थे। फरार आरोपी साहिल पुत्र जाकिर की खोज में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

