राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राएं सड़क पर उतरी, लगाया जाम
तहसील सिरसागंज से 8 किलो मीटर दूरी पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल में सोमवार सुबह 11 बजे टीचरों के अभाव को लेकर विद्यालय की छात्राएं एकजुट होकर सड़क पर उतर आई।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। तहसील सिरसागंज से 8 किलो मीटर दूरी पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल में सोमवार सुबह 11 बजे टीचरों के अभाव को लेकर विद्यालय की छात्राएं एकजुट होकर सड़क पर उतर आई। और जाम लगा लिया। छात्राओं ने सड़क पर लगभग 10 मिनट तक जाम लगाया और फिर विद्यालय में चली गई। जिससे आवागमन में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल में टीचरों का अभाव काफी समय से चला रहा है । विद्यालय में केवल चार टीचर्स काफी समय से मौजूद है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। दो टीचर्स का स्थानांतरण होने के कारण छात्राओं में रोष पैदा हो गया और वह सोमवार को सड़क पर उतर आई । विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में चार टीचर हैं। जिनमें से दो का स्थानांतरण हो गया है।
हमें हमारे टीचर्स वापस चाहिए। छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर हमारे टीचर वापस करो के नारे भी लगाए । विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता सिंह ने बताया कि विद्यालय की मोनिका मैडम व तनवी गुप्ता का अटैचमेंट था जो अब अन्य विद्यालय में चली गई है। सोमवार सुबह 11 बजे छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ आई और सड़क पर जाम लगा लिया । मौके पर थाना सिरसागंज पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की ।

