कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने रघुवीर लाल

कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को 1 महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस/डी के सिंह (कानपुर)। कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को 1 महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मौजूदा समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे । 25 अगस्त को अखिल कुमार को केंद्र में डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया था।
कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद के कई लोग दावेदार थे। लेकिन, सरकार ने रघुवीर लाल को ही क्यो चुना। इसके पीछे जातीय समीकरण बताई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में मौजूदा समय में कोई भी एडीजी रैंक का अफसर किसी जोन या पुलिस कमिश्नरेट में नहीं है। रघुवीर लाल मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। वह लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं।
लोकसभा सचिवालय की संयुक्त सुरक्षा सचिव के पद पर तैनात रह चुके हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से पहले रघुवीर लाल राजधानी के पहले और आखिरी एस पी कानून व्यवस्था थे। मायावती सरकार में ये पद खासकर रघुवीर लाल के लिए ही क्रिएट किया गया था।