भाजपा मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर हुई बैठक
भारतीय जनता पार्टी के मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय, बेनीवाल गार्डन में बुधवार को एसआईआर अभियान को लेकर मंडल के शक्ति केंद्र संयोजकों और बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। भारतीय जनता पार्टी के मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय, बेनीवाल गार्डन में बुधवार को एसआईआर अभियान को लेकर मंडल के शक्ति केंद्र संयोजकों और बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसआईआर अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी मतदाता फॉर्म भरने से वंचित न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल ने कहा कि पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलओ-2 को बूथ समिति और बूथ अध्यक्ष पूरा सहयोग दें। अनपढ़, गरीब एवं बुजुर्ग मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहयोग कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना संगठन की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में पवन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, साकेत कुलश्रेष्ठ, अशोक, अनिल चौधरी, नीरज रावत, गोविंद राठौड़, कुलदीप पोनिया, सत्येंद्र सिंह, नितिन उपाध्याय, कैलाश जैन, प्रेम कुशवाहा एवं कपिल सिकरवार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

