24 बीएलओ को मिला सम्मान, डीएम ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 24 बीएलओ को जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्मानित किया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 24 बीएलओ को जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्मानित किया। जिलाधिकारी द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले बीएलओ में तहसील सदर के पवन शर्मा, विवेक कुमार, पूनम वर्मा, रश्मि सिंह, तहसील कांठ के मौ0 परवेज, गायत्री देवी, सीमा रानी, कपिल कुमार, तहसील बिलारी के आनंद कुमार, निशांत सिंह, गीता, भगत सिंह, जगवीर सिंह, कावेरी शर्मा, सुनीता रानी, साधना सागर, भूरे सिंह, जूबी, मौ0 जुम्मा खान, तहसील ठाकुरद्वारा के प्रेमपाल सिंह, संजय कुमार, हेमवीर सिंह, पूजा रानी और शहनाज जहां शामिल हैं।

 जिलाधिकारी ने इन सभी बीएलओ को उपहार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इन सभी बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सक्रियता पूर्वक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करना अत्यंत सराहनीय है। उनके द्वारा किए गए यह कार्य अन्य बीएलओ को भी प्रोत्साहित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दौरान आयोग के निर्देशों का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरी पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुए पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराएं।

संबंधित समाचार