किसानों ने सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर धरना, किसानों के उत्पीड़न, बिचौलियों की भूमिका का आरोप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद जिले के थाना भोजपुर के गांव देवीपुरा में दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर धरना दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जनपद जिले के थाना भोजपुर के गांव देवीपुरा में दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर धरना दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 734 फोरलेन चौड़ीकरण कार्य पर देवीपुरा जलालपुर के पास सर्विस रोड बनाए जाने की किसानों द्वारा मांग की गई है।

धरने की सूचना मिलते ही एनएचआई की अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सर्विस रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सेंटर पर बिचौलियों का धान तुल रहा, और किसान परेशान है।

उन्होंने मिल पर धान की खरीदारी में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुनकर जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया है। किसानों ने अधिकारियों से कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार