क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना, खेलते समय आया हार्ट अटैक, मौत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बिलारी लक्ष्मी शुगर मिल के मैदान में रविवार को खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। बिलारी लक्ष्मी शुगर मिल के मैदान में रविवार को खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। मैच के अंतिम ओवर में कटघर क्षेत्र के खिलाड़ी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आखिरी बॉल पर जब टीम ने जीत हासिल की तो मैदान में खुशी की लहर दौड़ गई।

उसी क्षण गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह मैदान पर गिर पड़े। मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने तत्काल सीपीआर CPR देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस, खिलाड़ी को बचाया नहीं जा सका। घटना के वक्त बिलारी के सपा विधायक भी स्टेडियम में मौजूद थे और कॉमेंट्री कर रहे थे। पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित समाचार