मुरादाबाद : करणी सेना उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा की दबंगई चरम पर आधी रात पुलिस पर जानलेवा हमला, इलाके में खौफ़ फैली सनसनी
थाना मझोला क्षेत्र में बीती रात की घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी सुनी दंग रह गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र में बीती रात की घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी सुनी दंग रह गया। पीतल नगरी के रहने वाले और करणी सेवा के उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर है कि पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है शादी समारोह से लौटते समय काला सच उजागर कार के अंदर चल रही थी शराब पार्टी देर रात लगभग 3 बजे, शहर की गलियां जब सो रही थीं उसी वक्त योगेंद्र राणा अपने एक करीबी दोस्त के साथ एक फाॅर व्हीलर में बैठे हुए शराब पार्टी मना रहे थे, वही रात जहां लोगों के लिए सुकून भरी थी वहीं पुलिस के लिए यह रात कयामत की रात साबित हुई।
पीछे से गुजर रही डायल पुलिस की गाड़ी ने कार को संदिग्ध हालत में देखा कार का शीशा थोड़ा खुला था और शराब की तेज़ गंध बाहर तक आ रही थी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया और सामान्य पूछताछ शुरू की लेकिन यह पूछताछ कुछ ही सेकंड में बवाल में बदल गई दबंगई का खौफनाक रूप अचानक पुलिस पर टूटा राणा का गुस्सा जैसे ही पुलिस ने सवाल पूछे नशे में चूर योगेंद्र राणा बौखला उठा वह कार से उतरते ही दहाड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा कहते हैं न कि नशा इंसान से भूल-चूक करवा देता है, लेकिन यहां मामला भूल-चूक नहीं बल्कि खुला हमला था देखते ही देखते योगेंद्र राणा ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सीधे जानलेवा हमला बोल दियाथाना मझोला क्षेत्र में बीती रात की घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी सुनी दंग रह गया।
उसने मौके पर मौजूद सिपाही की वर्दी तक फाड़ देने की कोशिश की और पुलिस पर रौब झाड़ते हुए चिल्लाया कि तुम जानते नहीं हो मैं कौन हूं मामला बेकाबू पुलिस और राणा समर्थक आमने-सामने कुछ ही मिनटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए स्थिति विकराल हो चुकी थी नशे में धुत राणा कार के अंदर महंगी शराब की बोतलें चारों तरफ अफरा-तफरी और पुलिस से भिड़त करणी सेवा का उपाध्यक्ष पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और राणा व उसके साथी को जमीन पर गिराकर काबू किया राणा का साथी पुलिस पर चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने दोनों को जकड़कर गाड़ी में डाल दिया पुरानी विवादों की कड़ियां इकरा हसन पर टिप्पणी के बाद से लगातार सुर्खियों में यह भी सामने आया कि योगेंद्र राणा कुछ दिनों पहले सपा सांसद इकरा हसन पर अमर्यादित टिप्पणी कर चुका है।
जिसके बाद उसका नाम लगातार विवादों में रहा अब पुलिस पर हमला उसकी छवि को और भी खतरनाक मोड़ पर ले गया है मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया पुलिस रिपोर्ट तैयार गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नशे की जांच की पुलिस ने घटना के बाद रातोंरात रिपोर्ट तैयार की और मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया जा रहा है। इलाके में चर्चा राणा की दबंगई अब नहीं चलेगी सुबह होते ही यह खबर पूरे मझोला क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लोग कह रहे हैं कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शना नहीं चाहिए ये राजनीति में ताकत दिखाकर कानून को चुनौती देते हैं अब राणा की दबंगई खत्म होने वाली है निष्कर्ष मुरादाबाद की रात खून-पसीने से लिखी गई दबंगई शराब और पुलिस पर हमला यह सिर्फ घटना नहीं कानून के लिए खुली चुनौती थी।
"एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मैं जानकारी देते हुए बताया कि देर रात कुछ लोग मंझोला क्षेत्र अंतर्गत साथ कुछ लोग आपसे लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।" घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की PRB टीम के द्वारा लोकल चौकी इंचार्ज को बताया गया साथ ही जो सरकारी काम होते है उसमें बाधा पहुंचाया की कोशिश की गई उसके बाद इनको थाना लेकर गए मोके पर दो व्यक्ति मिले थे दोनों को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया और थाने ले गई बाकी अन्य लोग मौका देखकर फरार हो गए जो दो व्यक्ति थे उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया पकड़े गए आरोपियों का योगेंद्र राणा वही दूसरा आरोपी अंश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन दोनों लोगों के द्वारा थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया देर रात दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया साथी चौकी इंचार्ज की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है इस पूरी घटना को लेकर के दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है जो इनके अन्य लोग शामिल थे उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगाई गई हैं दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

